केल्टन टेक का तीसरी तिमाही में मुनाफा 8.8% बढ़ा

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 06:24 PM (IST)

हैदराबादः केल्टन टेक सॉल्यूशंस का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2018 को समाप्त तिमाही में 8.8 प्रतिशत बढ़कर 18.5 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में उसने 17 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था।  

कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय 207.8 करोड़ रुपए रही, जो कि 2017-18 की तीसरी तिमाही में 210.8 करोड़ रुपए थी। इसमें सालाना आधार पर 1.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

कंपनी के चेयरमैन और पूर्णकालिक निदेशक निरंजन चिंतम ने कहा कि कंपनी तिमाही के दौरान सतत वृद्धि दर्ज की है। उन्होंने कहा कि हम अपने मौजूदा पोर्टफोलियो का विस्तार करने जा रहे हैं जिससे ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता की सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News