राजस्थानः 10 दिन भी मंत्री नहीं रह पाए सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, करणपुर सीट से चुनाव हारते ही देना पड़ा इस्तीफा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2024 - 07:16 AM (IST)

जयपुरः राजस्थान के कृषि विपणन, इंदिरा गांधी नहर, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्य मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने सोमवार को करणपुर विधानसभा चुनाव हार जाने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा अग्रेषित राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेंद्र पाल सिंह टीटी के त्यागपत्र को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। 

उल्लेखनीय है कि सोलहवीं विधानसभा के लिए गत 25 नवंबर को हुए चुनाव में करणपुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने टीटी को पार्टी प्रत्याशी बनाया था लेकिन चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण यहां चुनाव स्थगित हो गए जो बाद में गत पांच जनवरी को हुए। 

इस चुनाव में कांग्रेस ने गुरमीत सिंह कुन्नर के पुत्र रुपिंदर सिंह कुन्नर को अपना उम्मीदवार बनाया और उन्होंने इस चुनाव में टीटी को करीब बारह हजार मतों से हरा दिया। टीटी ने चुनाव से पूर्व गत 30 दिसंबर को ही मंत्री पद की शपथ ली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News