पटाखों और आतिशबाजी पर रोक जनता की सेहत को ध्यान में रखते हुए : गहलोत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 09:26 PM (IST)

जयपुर, 11 नवंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि राज्य में पटाखों और आतिशबाजी पर रोक धर्म अथवा पर्व को देखते हुए नहीं बल्कि जनता की सेहत को ध्यान में रखते हुए लगाई है।

गहलोत ने लोगों से पटाखे नहीं चलाने की अपील की है।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘''पटाखों और आतिशबाजी पर रोक धर्म अथवा पर्व को देखते हुए नहीं बल्कि जनता की सेहत को देखते हुए लगाई है। मेरी आप सभी से अपील है, कृपया अपनी और दूसरों की सेहत का ख्याल रखते हुए पटाखे न चलाएं, दीये जलाकर हर्षोल्लास से दीपावली का त्यौहार मनाएं।''
मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘‘कोरोना महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय में प्रदेशवासियों के जीवन की रक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है और इसमें आप सभी का सहयोग बेहद आवश्यक है। कोरोना से लड़ाई जीतने के बाद अगले वर्ष आप और हम सभी साथ मिलकर आतिशबाजी के साथ दीपोत्सव मनाएंगे।''
उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए राज्य में पटाखों की बिक्री व आतिशबाजी पर रोक लगाने का फैसला किया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News