सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के राज्यांश प्रीमियम के 100 करोड़ रुपए जारी किये

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 08:45 PM (IST)

जयपुर, 25 मार्च (भाषा) राजस्थान सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ के राज्यांश प्रीमियम के रूप में नागौर एवं अजमेर जिलों के लिए बीमा कंपनियों को 100 करोड़ रुपए जारी किए हैं।
कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि नागौर जिले के लिए 71 करोड़ 96 लाख 29 हजार रुपए एवं अजमेर जिले के लिए 28 करोड़ 3 लाख 71 हजार रुपए जारी किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अजमेर जिले के काश्तकारों के लिए कम्पनी को 9 करोड़ 95 लाख 91 हजार रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार का प्रीमियम अंश जमा होने के बाद इन दोनों जिलों के किसानों को बीमा मुआवजा मिल जाएगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News