मंत्री का बेतुका बयान, CM के पास सैंकड़ों काम, इसलिए नहीं गईं शहीद के अंतिम संस्कार में

punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2016 - 11:44 AM (IST)

जयपुरः जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आंतकी हमले में शहीद हुए राजस्थान के निंब सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में राजकीय औऱ सैन्य सम्मान के साथ किया गया। शहीद की अंतिम विदाई में जनसैलाब उमड़ा। लेकिन राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे या बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष शहीद को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे। इस बारे में जब राजस्थान के शिक्षा मंत्री कालीचरण सर्राफ से सवाल किया गया, ताे बेतुका सा बयान दिया।

क्या बाेले शिक्षा मंत्री?
उन्होंने कहा कि सचिन पायलट के पास कोई काम नहीं है और वे फ्री है। मुख्यमंत्री के पास सैंकडों काम होते है। सर्राफ ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कांग्रेस पूछे कि वे कितने शहीदों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शहीद के अंमित संस्कार में सरकार की मंत्री किरण माहेश्वरी शामिल हुई हैं और वे एक तरह से मुख्यमंत्री की प्रतिनिधि ही है। कांग्रेस मामले को बेवजह तूल दे रही है। बता दें कि वसुंधरा राजे दौसा में अपने प्रस्तावित कार्यक्रम की वजह से वहां नहीं जा सकी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News