पारिवारिक कलह के चलते मां बेटा और बहू ने ऐसे लगाया मौत को गले

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 10:50 PM (IST)

जयपुरः राजस्थान बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते रविवार को मां बेटा और बहू ने पानी के एक हौद में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि भीलों की ढाणी में एक ही परिवार के तीन लोगों ने खेत में बने पानी के हौद में कूदकर कथित आत्महत्या कर ली। 

पुलिस कर रही है मामले की जांच
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अणछी देवी (50) उसका बेटा हितेश (24) और उसकी पत्नी लहरी देवी (22) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पोस्टमार्टम के लिए शवों को रखवाया गया अस्पताल के मुर्दाघर में 
उन्होंने बताया शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। मां अणछी देवी और बहू लहरी के परिजन पहुंच गए है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

Recommended News