राजस्थान कांग्रेस में सब ठीक नहीं! सचिन पायलट ने एक बार फिर गहलोत सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 05:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बृहस्पतिवार को एक बार फिर अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार से सवाल किया कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा सामूहिक रूप से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर लगाए गए आरोपों पर राज्य की मौजूदा सरकार ने पिछले चार वर्ष में कार्रवाई क्यों नहीं की? 

पायलट ने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर झूठे आरोप लगाते हैं.. उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जाते हैं और उन्हें प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया जाता है और उनका अपमान किया जाता है… लेकिन राजस्थान में भाजपा नेता जो भ्रष्टाचार में लिप्त थे, राज्य की कांग्रेस सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती है। यह लगातार चौथा दिन है जब पायलट ने राज्य की अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली अपनी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता पायलट ने कहा कि जब वह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष थे और कांग्रेस विपक्ष में थी, तो उन्होंने वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को उजागर किया था और कांग्रेस पार्टी ने राजे के खिलाफ सामूहिक रूप से भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पाली की सादड़ी में एक किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा, ‘‘केन्द्र में बैठी सरकार हमारे नेताओं के खिलाफ झूठे आरोप लगाती है.. राहुल गांधी, सोनिया गांधी पर केस (मामला दर्ज) कर दिया प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का, इनकम टैक्स का.. उनको पूछताछ के लिये बुलाया जाता है.. गांधी परिवार ने शहादत दी है देश के लिये..उन तमाम नेताओं को भाजपा के नेता जो दिल्ली बैठे हैं, उनको परेशान करने का काम करते हैं। उनकी सुरक्षा छीन लेते हैं, उन पर झूठे केस (मामले) दर्ज करके के अपमानित करने का काम करते हैं। लेकिन राजस्थान में हमारी सरकार भाजपा के उन नेताओं के खिलाफ क्यों कार्यवाही नहीं करती जो भ्रष्टाचार में लिप्त थे, जिन पर हमने सबने मिलकर आरोप लगाये थे।'' 

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘पिछले 30 साल में पांच साल सरकार भाजपा और फिर पांच साल सरकार कांग्रेस की और कांग्रेस की सरकार दोबारा बनाने के लिये हमको आपको मिलकर मेहनत करनी पड़ेगी और जो लोग प्रदेश में भ्रष्टाचार में लिप्त रहे भाजपा के कार्यकाल में, आप सब जानते हो.. जमीन के घोटाले हुये, बजरी के घोटाले हुये, शराब के घोटाले हुये, भूमाफिया पनप गये थे और जो लोग देश छोड़कर भाग गये.. ललित मोदी जो विदेश में बैठे है, उनका नाम जिन लोगों के साथ जुड़ा था उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।'' 

उन्होंने कहा कि ‘‘मैं प्रतिशोध की भावना से काम नहीं करना चाहता हूं.. बदले की भावना से काम नहीं करना चाहिये लेकिन जिन लोगों के भ्रष्टाचार को बेनकाब करके हम सत्ता में आये थे उन लोगों से हिसाब तो लेना पडेगा। मैं जब प्रदेश (कांग्रेस) का अध्यक्ष था। वसुंधरा राजे की सरकार को हमने लगातार चुनौती दी.. हर घोटाले में आरोप लगते थे। हमने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद हम निष्पक्ष जांच करवायेंगे और जांच होने के बाद दोषी को सजा जरूर मिलेगी ताकि लोगों का व्यवस्था में इकबाल कायम रहे।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘अभी भी हमारे पास 11-12 महीने का समय बचा है। मुझे पूरा विश्वास है जिन लोगों ने गरीबो के साथ धोखा किया, बड़े बड़े घोटाले किये.. जिन घोटालों को हमने उजागर किया है, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.. नहीं तो अगली बार चुनाव में जाकर हम जब आरोप लगायेंगें तो जनता को विश्वास करने के लिए कुछ तो हमें देना पडेगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘केन्द्र सरकार को मैं सचैत करना चाहता हूं.. आप साढे आठ साल से सत्ता पर बैठे हैं।

आपको ना किसान की परवाह है ना गरीब की परवाह है.. गैस का सिलेंडर साढे ग्यारह सौ का बिक रहा है.. पेट्रोल-डीजल सौ रुपये का बिक रहा है.. राजस्थान को खाद नहीं मिलता, यूरिया नहीं मिलता, डीएपी नहीं मिलता। आप पक्षपात की राजनीति करते हो.. मैं पाली से संदेश देना चाहता हूं कि आप बहुत जल्द किसान की फसल खरीद पर कानून बनाओ ताकि किसान समृद्ध और ताकतवर बन सके।'' पायलट ने सोमवार को जाट बहुल नागौर से शुरू हुई अपनी रैलियों में बार-बार पेपर लीक होने, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दरकिनार करने और सेवानिवृत्त नौकरशाहों को राजनीतिक नियुक्तियां देने को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। वे शुक्रवार को जयपुर में अंतिम सभा को संबोधित करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News