पंजाब: मोगा में भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट Mig-21 क्रैश, पायलट अभिनव चौधरी की मौत

punjabkesari.in Friday, May 21, 2021 - 10:43 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के मोगा में देर रात फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया। खबर के मुताबिक, ट्रेनिंग के चलते पायलट अभिनव ने राजस्थान के सूरतगढ़ से मिग 21 से उड़ान भरी थी, जिसके बाद ये विमान क्रैश हो गया। भारतीय वायुसेना ने जानकारी दी कि पायलट, स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की इस दुर्घटना में मौत हो गई है।

PunjabKesari

भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने कहा कि इस दुख की खड़ी में हम पायलट अभिनव चौधरी के परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं। हादसे के कारण का पता लगाने के लिए कोर्टऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं।

PunjabKesari

बता दें कि इससे पहले पायलट अभिनव चौधरी के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही थी। मौके पर पहुंचे अधिकारी पायलट की तलाश कर रहे थे। भारतीय वायुसेना के अफसरों के मुताबिक मोगा के कस्बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास देर रात 1 बजे फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हो गया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News