चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत राज्य में 74.90 करोड़ रुपए की वस्तुएँ ज़ब्तः सीईओ

punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 11:19 PM (IST)

चंडीगढ़, (रमनजीत सिंह) पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत अलग-अलग इनफोर्समेंट टीमों द्वारा राज्य में से 22 जनवरी तक चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में 74.90 करोड़ रुपए की कीमत की वस्तुएँ ज़ब्त की गई हैं। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ.) डा. एस. करुणा राजू ने बताया कि निगरान टीमों ने 3.62 करोड़ रुपए की 11.38 लाख लीटर शराब ज़ब्त की है। इसी तरह इनफोरसमैंट विंग द्वारा 56.17 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ बरामद करने के इलावा 14.05 करोड़ रुपए की बेनामी नकदी भी ज़ब्त की गई है।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1,140 अधिक संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है। इसके इलावा गड़बड़ी करने की संभावना वाले 2,555 व्यक्तियों की शनाखत भी की गई है, जिनमें से 1,426 व्यक्तियों के विरुद्ध पहले ही कार्रवाई शुरु की जा चुकी है जबकि बाकियों को भी जल्द काबू कर लिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा के नज़रिए से सी.आर.पी.सी. एक्ट की रोकथाम सम्बन्धी धाराओं के अंतर्गत 287 व्यक्तियों को काबू किया गया है।
उन्होंने बताया कि ग़ैर ज़मानती वारंटों के 2,366 मामलों पर कार्रवाई की जा चुकी है जबकि 173 मामलों पर अभी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य भर में 9077 नाके लगाऐ गए हैं।

डा. राजू ने बताया कि निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार राज्य में कुल 3,90,275 लायसैंसी हथियारों में से अब तक 3,69,086 हथियार जमा करवाए जा चुके हैं जबकि, राज्य में 41 बिना लाइसेंस वाले हथियार ज़ब्त किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ramanjit Singh

Recommended News

Related News