डेरा ब्यास में होने वाले रोजाना सत्संग भी स्थगित

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 09:10 AM (IST)

Follow us on Instagram

बाबा बकाला साहिब (राकेश) : राधास्वामी सत्संग ब्यास द्वारा अपने देश और विदेशों में सत्संग रद्द किए जा चुके हैं। अब डेरा ब्यास में रोज होने वाले सत्संग भी स्थगित कर दिए गए हैं। अब केवल टैलीकास्ट के जरिए सत्संग का प्रसारण किया जाएगा और बाहरी संगतों को वीडियो और कैसेटों के जरिए सत्संग सुनने को कहा गया है। यहीं नहीं बाहरी संगतों या विदेशी नागरिकों का डेरे में प्रवेश बंद कर दिया गया है। 

डेरा ब्यास के सैक्रेटरी डी.के. सिकरी ने आज एक बयान जारी कर कहा है कि श्रद्धालुओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए उक्त फैसला लिया गया है, जो 21 मार्च से लागू होगा। इसके अलावा डेरा के अंदर शैड, सरायें और हॉस्टल भी अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। डेरों में रहने वालों को सलाह दी गई है कि विदेशों से आने वाले उनके रिश्तेदारों को इन दिनों में डेरा आने और रात में ठहरने की इजाजत नहीं होगी, जरूरी होने पर सैक्रेटरी से आज्ञा लेनी होगी। डेरों में रहने वालों को बाहर किसी भी जलसे, समागम आदि में जाने से मना किया गया है और उनको अपनी इच्छा के अनुसार डेरों में खुली सेवा करने को कहा गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News