Atishi Video Case: पंजाब पुलिस की अधूरी रिपोर्ट पर दिल्ली विधानसभा नाराज, अब 28 जनवरी तक इंतजार
punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 12:31 PM (IST)
पंजाब डेस्कः दिल्ली विधानसभा सचिवालय ने जालंधर पुलिस कमिश्नरेट में दर्ज एक एफआईआर को लेकर पंजाब पुलिस से जवाब तलब किया है। यह एफआईआर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी से जुड़े एक वीडियो क्लिप के मामले में दर्ज की गई है।
दिल्ली विधानसभा सचिवालय की ओर से 23 जनवरी 2026 को पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) को पत्र भेजा गया है। पत्र में कहा गया है कि पंजाब पुलिस द्वारा भेजा गया जवाब और जालंधर के पुलिस कमिश्नर की टिप्पणियां माननीय स्पीकर के समक्ष रखी गई हैं, लेकिन 10 जनवरी 2026 को जारी नोटिस के तहत मांगी गई अतिरिक्त जानकारी अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई है।
सचिवालय ने पंजाब पुलिस को निर्देश दिए हैं कि 28 जनवरी 2026 से पहले इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएं। इनमें एफआईआर दर्ज करने के आधार पर दी गई शिकायत की प्रति, एफआईआर की कॉपी, पंजाब पुलिस की सोशल मीडिया एक्सपर्ट रिपोर्ट और फॉरेंसिक साइंस लैब की रिपोर्ट शामिल हैं। यह पत्र माननीय स्पीकर की मंजूरी के बाद जारी किया गया है। मामले को लेकर अब पंजाब पुलिस की ओर से जल्द ही पूरी जानकारी भेजे जाने की संभावना है।
