20 रुपए का गबन करने वाला पटवारी काबू

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2015 - 11:55 AM (IST)

अमृतसर: माल विभाग में तैनात एक पटवारी को थाना सिविल लाइन पुलिस ने 20 रुपए के गबने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि यह गबन उसने वर्ष 2003 में किया था।


पंजाब एंव हरियाणा हाईकोर्ट के वकील सुनील मल्हन निवासी पुतलीघर ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिला एंव तहसील स्तर के अधिकारियों के नजदीक पटवारी राजिंदर सिंह ने वर्ष 2003 में उनके बाग रामानंद स्थित मकान और पुतलीघर स्थित प्लॉट की जाली फर्द तैयार की। उन्होंने इस संबंध में पुलिस में 2010 में एफआईआर दर्ज कराई। 


बताया जा रहा है कि 30 दिसंबर, 2012 को पटवारी राजिंदर के खिलाफ 20 रुपए गबन का केस दर्ज किया गया। पटवारी ने केस की इंक्वायरी लगवा ली। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर हुई जांच के बाद पटवारी राजिंदर को आरोपी पाया गया। एसीपी नॉर्थ कंवलदीप कौर ने कहा कि शुक्रवार को पटवारी राजिंदर को थाना सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने उसे 17 जुलाई तक जेल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News