शहीदों का पहरा होने की बात करने वाले पाखंडी बाबा ने हाथ जोड़ मांगीं माफी

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2015 - 11:50 AM (IST)

होशियारपुरः यहां के एक पाखंडी बाबा ने सत्कार समिति के पास हाथ जोड़ कर माफी मांगीं और इस बात को स्वीकार किया कि वह लोगों को यह बात कह कर बेवकूफ बनाता था कि उस पर शहीदों का पहरा आता है। 
 
जानकारी के अनुसाार कस्बा गढ़दीवाला के पास के गांव रूपोवाल के एक पाखंडी बाबा पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार समिति काफी देर से नजर रख रही थी। यह पाखंडी बाबा लोगों के आगे यह दावा करता था कि हर रविवार उसके सिर शहीद बाबा दीप सिंह का पहरा आता है और इस तरह वह सिखी सिद्धातों की धज्जियां उड़ा रहा था। रविवार को जब लोग अपनी समस्याएं लेकर बाबे के पास पहुंचे तो सत्कार समिति को देखते ही रफूचक्कर हो गए। 
 
जब सत्कार समिति ने बाबा से शहीदों के पहरे के बारे में पूछा तो बाबा मुकर गया और कहने लगा कि इस तरह झूठ बोलकर वह अपनी रोज़ी-रोटी कमा रहा है। इसके बाद बाबा ने सत्कार समिति के लेटर पैड पर लिखित माफी भी मांगी और आगे से ऐसा काम न करने से तौबा की। सत्कार समिति के सदस्यों ने लोगों को भी ऐसे पाखंडी बाबा के चक्करों से दूर रहने की अपील की।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News