पंजाब बोर्ड के दसवीं के नतीजे घोषित, देखने के लिए क्लिक करें

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2015 - 01:54 PM (IST)

चंडीगढ:  पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं की परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है।  दसवीं परीक्षा मार्च 2015 के नतीजे में एक बार फिर लड़कियों ने अपने नाम का प्रचम फहराया। 

अकादमिक कैटेगरी (बिना सपोर्टस के) पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले विद्दार्थियों में निताशा अग्रवाल, नैंसी ततियार और हरमनदीप कौर है। 99.08 % अंक हासिल कर निताशा अग्रवाल ने पहला स्थान हासिल किया,जबकि नैंसी ततियार ने 98.92 % अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया तो वहीं 98.77% अंक हासिल कर हरमनदीप कौर तीसरे स्थान पर रही। 

मार्च-अप्रैल में ली गई दसवीं की परीक्षा में इस बार 375358 बच्चे बैठे थे। इनमें से 271196 बच्चे पास हुए। दसवीं कक्षा के रिजल्ट में कुल 68.61 परीक्षार्थी पास हुए है।  वहीं, राज्य में 72.2 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए हैं। सभी विद्यार्थी अपना परिणाम पंजाब शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक पर देख सकते है।   www.pseb.ac.in/


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News