मोदी सरकार के कारण पंजाब का विकास और रुका: बाजवा

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2015 - 04:50 AM (IST)

जालंधर (खुराना): पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार के कारण पंजाब का विकास और रुक गया है। 
 
आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री बाजवा ने कहा कि पिछले 8 सालों से अकाली-भाजपा सरकार के कारण पंजाब के लोग पहले ही संताप झेल रहे हैं क्योंकि हर तरह का बिजनैस और कारोबार ठप्प पड़ा है व इंडस्ट्री दूसरे राज्यों में जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में यू.पी.ए. सरकार के रहते मुख्यमंत्री बादल एक गुलदस्ता देकर बदले में करोड़ो, अरबों रुपए की ग्रांटें ले आते थे परंतु आज पूरा बादल परिवार कई-कई दिन दिल्ली में रहकर भी पंजाब के लिए कुछ नहीं ले पाया।
 
उन्होंने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले बादल ने नोटों के ट्रक दिल्ली से आने के ख्वाब देखे और दिखाए थे, परंतु वे ट्रक अब न जाने कहां हैं। उन्होंने कहा कि देश तथा राज्य को सही शासन कांग्रेस ही प्रदान कर सकती है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News