एक लाख रुपए चाहिए तो परीक्षा में करें कड़ी मेहनत (Watch Video)

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2015 - 06:32 AM (IST)

तरनतारन: गुरू अमरदास "कैनेडियन” स्कूल की आजकल गोइन्दवाल साहब में काफ़ी चर्चा है। क्योंकि इस स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों से दाख़िला फीस के अलावा कोई फीस नहीं ली जाती। और यदि पढ़ाई की बात करें तो हर विद्यार्थी के नंबर 80% से ज्यादा आते हैं। यही नहीं इस स्कूल के संचालक ने निजी स्कूलों को चैंलेज किया है कि यदि वह अपने स्कूल के सभी विद्यार्थी के नंबर 80 % से अधिक दिखा दें तो वह उस स्कूल को 1 लाख रुपए देंगे।

यदि पंजाब के सभी एनआरआई भाई पंजाब में ऐसे स्कूल खोल लें तो पंजाब के हर परिवार ख़ास कर मिडल क्लास के लिए एक बड़ी मदद साबित हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News