भाजपा या आम आदमी पार्टी में जाने बारे कोई निर्णय नहीं : जगमीत बराड़

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 04:40 AM (IST)

जालंधर (धवन): कांग्रेस से निष्कासित नेता जगमीत सिंह बराड़ ने कहा है कि भाजपा या आम आदमी पार्टी में शामिल होने बारे उन्होंने कोई निर्णय नहीं लिया है और न ही इस संबंध में उन्होंने अपने समर्थकों से कोई चर्चा की है। 
 
उन्होंने आज सम्पर्क करने पर बताया कि वह 1-2 दिनों में दिल्ली जा रहे हैं तथा वहां जाकर अपने समर्थकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।  उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद सियासी परिस्थितियों ने नई करवट ली थी पर दिल्ली विधानसभा के चुनावी नतीजों के बाद देश के राजनीतिक हालात में कुछ बदलाव आया है। इन सबका बारीकी से अध्ययन करना होगा। बराड़ ने बताया कि भाजपा में शामिल होने बारे उन्होंने किसी से कोई मुलाकात नहीं की है और न ही वह आम आदमी पार्टी के किसी नेता से मिले हैं। 
 

दूसरी ओर बराड़ के निकटवर्तियों का कहना है कि भाजपा जब तक अकाली दल के साथ है, तब तक बराड़ भाजपा का दामन थाम नहीं सकते हैं। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने भी बराड़ को अपनी पार्टी में शामिल करने से इंकार कर दिया है। इसे देखते हुए फिलहाल बराड़ के सामने अनिश्चितता का दौर छाता हुआ दिखाई दे रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News