दहेज में मिली यूरिया खाद!

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2015 - 05:42 AM (IST)

रामां मंडी (परमजीत): शादियों में अक्सर दहेज के रूप में नकदी, फर्नीचर, व्हीकल, सोना, कपड़ा और बिजली के साथ चलने वाला सामान दिया-लिया जाता है, परन्तु नजदीक गांव बाघा में दहेज वाले ट्रक में से यूरिया खाद के डेढ़ दर्जन गट्टे मिलने का अनोखा समाचार प्राप्त हुआ है।

गांव बाघा के अमनदीप सिंह पुत्र स्व. नैब सिंह सहारन का 31 जनवरी को विवाह होना नियत हुआ है। अमनदीप सिंह यूरिया खाद न मिलने के कारण अपनी 10-12 एकड़ में पीली हो रही गेहूं की फ सल को देख कर गहरी चिंता में था। बिचौलिए हैप्पी सिंह द्वारा इस बात की भनक अमनदीप सिंह के ससुराल परिवार को लगी तो उन्होंने चुपचाप यूरिया खाद का जुगाड़ कर लिया।

दुल्हन के पिता गुरसेवक सिंह मान गांव डिख ने अपनी स्वैच्छा के साथ बेटी के दहेज वाले ट्रक में डेढ़ दर्जन यूरिया खाद के गट्टे भर कर बाघा  भेज दिए। खाद देखकर पहले तो अमनदीप सिंह शर्म महसूस की परन्तु बाद में  ससुराल की इस बात पर गदगद होते कहा कि विवाह से ज्यादा उसे खाद मिलने की खुशी महसूस हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News