यूक्रेन से 144 स्टूडेंट्स को लेकर चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट पहुंचा विमान

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 02:48 PM (IST)

चंडीगढ़ (कुलदीप) : वंदे भारत मिशन के तहत यूक्रेन से 144 यात्रियों को लेकर रविवार तड़के 3.12 बजे एयर इंडिया का विमान चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट पहुंचा। इस जहाज में यूक्रेन से आने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स थे। वहीं, 10.30 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम भी एयरपोर्ट पहुंच गई थी जो सुबह 7.30 बजे सभी की स्क्रीनिंग करने के बाद वापस लौटी। 

इस विमान का निर्धारित समय से 3 घंटे लेट पहुँचने के चलते पंजाब हैल्थ विभाग की टीम को लंबा इंतजार करना पड़ा। बता दें कि इस विमान में चंडीगढ़ के 2, मोहाली के 5, पंजाब के 34, हरियाणा के 53, हिमाचल के 54 और राजस्थान के 11 यात्री शामिल हैं। सभी को उनकी होम स्टेट की बसों में भेज दिया गया है। जहां इन्हें क्वारेंटाइन किया जाएगा। 

सिविल सर्जन डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ. हरमन दीप कौर की अगुवाई में सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है। मोहाली और चंडीगढ़ के यात्री क्वारेंटइन किए गए हैं। इन सभी का कोरोना टैस्ट अगले 5 से 7 दिन में किया जाएगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News