पंजाब में 22 IPS अधिकारियों के तबादले, Read List...
punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 06:35 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में फेरबदल का दौर लगातार जारी है। इसी बीच पंजाब सरकार ने 22 IPS अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिनमें जालंधर के पीएपी-2 में तैनात DIG राजपाल, नरेश कुमार, अमरदीप सिंह, स्नेहपाल, संदीप ध्रूव धहिया, गुलनीत सिंह आदि शामिल है। तबादले हुए आईपीएस अधिकारियों की सूची निम्नलिखित है: -


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
