आवास क्षेत्र में 2015-16 में बिक्री 2.2 प्रतिशत घटी

punjabkesari.in Sunday, Jun 26, 2016 - 02:56 PM (IST)

नई दिल्ली: आवास क्षेत्र की बिक्री सात प्रमुख शहरों में पिछले वित्त वर्ष के दौरान 2.2 प्रतिशत घटकर 1.58 लाख इकाई रही। हालांकि अगले मार्च तक ब्याज दर में नरमी और कीमत घटने के मद्देनजर बाजार में अगले साल मार्च तक सुधार होने की उम्मीद है। यह बात एक रिपोर्ट में कही गई। संपत्ति परामर्शक जेएलएल इंडिया ने अपन मासिक रिपोर्ट में कहा कि 2016 की जनवरी-मार्च की अवधि में आवास बिक्री में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले नौ प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई।

रीयल एस्टेट बाजार में पिछले तीन-चार साल से नरमी का दौर है जिससे परियोजनाएं पूरी होने में काफी देर हो रही और घर खरीदने वाले इसका विरोध कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘रीयल एस्टेट क्षेत्र के लिए 2015-16 सबसे बुरा दौर था ओर बिक्री एवं मूल्य घटा। बगैर बिके मकानों की बड़ी संख्या, घटती मांग और सीमित नकदी के कारण नई परियोजनाएं शुरू नहीं हो पाईं।

कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2015-16 में मकानों की बिक्री 2.2 प्रतिशत घटी।’’   रिपोर्ट के मुताबिक, 2015-16 में देश के प्रमुख आठ शहरों- दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और पुणे- में 1,58,211 मकान बिके जबकि 2014-15 में 1,61,875 इकाइयां बिकी थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News