Godrej Properties 2016-17 में शुरू करेगी 15 रीयल्टी परियोजनाएं

punjabkesari.in Monday, May 09, 2016 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्ली: गोदरेज प्रापर्टीज वृद्धि में तेजी लाने के लिए 15 परियोजनाएं शुरू करेगी जिनमें से एक नोएडा में भी होगी। साथ ही चालू वित्त वर्ष के दौरान कंपनी 1,500 करोड़ रुपए की पूर्ण हो चुकी वाणिज्यिक परिसंपत्ति की बिक्री करेगी, जिससे उंची वृद्धि हासिल की जा सके। गोदरेज प्रापर्टीज की बिक्री बुकिंग 2015-16 में 5,038 करोड़ रपए रही जो पिछले साल के मुकाबले 88 प्रतिशत अधिक है। कंपनी को मुंबई में गोदरेज बीकेसी में 4,35,000 वर्ग फुट व्यावसायिक स्थल की बिक्री से इसमें मदद मिली।

गोदरेज प्रापर्टीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी पिरोजशा गोदरेज ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2016-17 में हमने देश के प्रमुख शहरों में पांच नई परियोजनाएं शुरू करने का लक्ष्य रखा है और मौजूदा परियोजनाओं के 10 नए चरण शुरू किए जाएंगे।’’ कंपनी गोदरेज समूह की रीयल एस्टेट इकाई है। कंपनी को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में वह नोएडा में आवास परियोजना शुरू करेगी। इसके तहत 40 लाख वर्ग फुट बिक्रीयोग्य क्षेत्र तैयार किया जाएगा। गोदरेज प्रापर्टीज ने हाल ही में नोएडा के बाजार में कदम रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News