US market में तेजी, डाओ 372 अंक चढ़कर बंद

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 08:56 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः बाजार के लिए संकेत आज अच्छे हैं। एशियाई बाजारों में आज मजबूती देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी में 30 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है। ट्रेड डील पर ट्रंप की नरमी और शटडाउन टलने से कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली और डाओ करीब 375 अंक चढ़कर बंद हुआ।

कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार 1.5 फीसदी तक चढ़े। ट्रेड डील पर ट्रंप की नरमी के बाद बाजार में तेजी आई। शटडाउन पर पॉजिटिव खबरों से भी बाजार खुश हुआ है। मेक्सिको वॉल पर भी अंतरिम समझौते से भी बाजार पर अच्छा असर पड़ा है। कल के कारोबार डाओ 372 प्वाइंट चढ़कर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक और एसएंडपी 500 भी 1 फीसदी से ज्यादा चढ़े। ट्रंप चीन के लिए 2 मार्च की डेडलाइन बढ़ा सकते हैं। बीजिंग में कल से होगी ट्रेड डील वार्ता। इस बीच कच्चा तेल भी 1 फीसदी उछला है और ब्रेंट 62 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News