ICICI सिक्योरिटीज का तीसरी तिमाही में मुनाफा 34 प्रतिशत गिरा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 01:02 PM (IST)

 

नई दिल्लीः आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत लाभ 34.3 प्रतिशत गिरकर 101.1 करोड़ रुपये पर आ गया। बाजार में उतार-चढ़ाव, एनबीएफसी का नकदी संकट और नियामकीय बदलावों से कारोबार पर असर पड़ा।

वित्त वर्ष 2017-18 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 153.9 करोड़ रुपये था। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी कुल आय गिरकर 404.7 करोड़ रुपये रह गयी। इसकी तुलना में 2017-18 की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 493.8 करोड़ रुपये था। उसने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव, एनबीएफसी का नकदी संकट और नियामकीय बदलावों जैसे कुछ अल्प अवधि के झटकों का कारोबारी धारणा और प्रदर्शन पर असर पड़ा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News