''ई-कॉमर्स के नए नियम से परंपरागत दुकानों की बिक्री 10-12 हजार करोड़ रुपए बढ़ सकती है''

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 11:25 AM (IST)

नई दिल्लीः वित्तीय साख निर्धारक एजेंसी क्रिसिल के अनुसार ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए हाल में घोषित सख्त नियमों से देश में किराना व्यवसायियों की बिक्री में डेढ़ से दो प्रतिशत यानी 10 से 12 हजार करोड़ रुपए तक का सुधार दिख सकता है। क्रिसिल ने एक रिपोर्ट में कहा है कि अपने कारोबार मॉडल में कई प्रकार के बुनियादी बदलाव कर कारोबार करने वाली कंपिनयों को अब उन्हें हाल में घोषित संशोधित और अधिक कठोर नियमों के अनुरुप बनाना होगा। इससे 'बी ऐंड एम (परंपरागत किराना) स्टोर की बिक्री वित्त वर्ष 2020 में डेढ़ से दो प्रतिशत बढ़ सकती है।' 

दिसंबर में सरकार ने नए नियमों की घोषणा की है। इसमें फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसे आनलाइन मार्केट प्लैटफॉर्म्स को उन कंपनियों के उत्पाद बेचने से रोका गया है जिनमें उनकी हिस्सेदारी है। इसी तरह उन्हें किसी उत्पाद की केवल और केवल अपने प्लैटफॉर्म पर बिक्री के समझौते से भी रोका गया है। 

क्रिसिल रेटिंग के सीनियर डायरेक्टर अनुज सेठी ने कहा, 'सख्त नीति के कारण ई-रिटेल इंडस्ट्री की बिक्री का लगभग 35-40 फीसदी हिस्सा प्रभावित हो सकता है जो 35 से 40 हजार करोड़ रुपए के बराबर होगा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News