मौसम का फिर बदला मिजाज, चारों धामों में हुई भारी बर्फबारी, पहाड़ी इलाकों में पड़ी कड़ाके की ठंड

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 11:42 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। चारधाम सहित सभी पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है।

जानकारी के अनुसार, केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित सभी पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही चारों धाम में बारिश और बर्फबारी हो रही है। इससे उत्तरकाशी जिले का अधिकत्तम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से मुनस्यारी सहित आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

बता दें कि मौसम विभाग के द्वारा बुधवार तक मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही मौैसम विभाग का कहना है कि गुरुवार से मौसम साफ हो जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static