सेना में लेफ्टिनेंट बनकर उत्तराखंड लौटा सौरभ, घर पहुंचते ही लोगों ने किया स्वागत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 10:53 AM (IST)

ऊधमसिंह नगरः उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के सौरभ ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने राज्य का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही सोमवार को सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने घर पहुंचते ही सौरभ का लोगों ने स्वागत किया है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, बिहार के गया जिले में पासिंग आउट परेड के बाद सेना में लेफ्टिनेंट बनकर सौरभ अपने घर पहुंचा। घर पहुंचते ही क्षेत्र के विधायक सहित सभी गणमान्य लोगों ने लेफ्टिनेंट सौरभ से मिलकर उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
PunjabKesari
वहीं सौरभ ने बताया कि वह देश सेवा करना चाहता थे, इसी के चलते उन्होंने सेना को चुना। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने देश को बहुत से सैन्य अधिकारी दिए हैं। उन्हें अपने उत्तराखंडी होने पर गर्व है। वहीं लेफ्टिनेंट सौरभ की मां ने कहा कि उन्होंने अपना बेटा देश के लिए समर्पित कर दिया है।
PunjabKesari
बता दें कि सौरभ ने 4 साल पहले टेक्निकल एंट्री स्कीम के अन्तर्गत आवेदन किया और चयन होने के बाद बिहार के गया जिले में ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में दाखिला लिया, जहां से 4 साल का कड़ा प्रशिक्षण प्राप्त कर वह लेफ्टिनेंट बनकर अपने घर पहुंचे।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static