शीतकालीन सत्र से पहले नायडू ने विभिन्न पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 12:53 AM (IST)

नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले सोमवार को उच्च सदन में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की और उनसे सत्र का संचालन सुचारू तरीके से चलाने में ‘सहयोग, सहायता और सुझाव’ देने की अपील की। बैठक के दौरान सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टियों ने आश्वस्त किया कि वे शीतकालीन सत्र में राज्यसभा की कार्यवाही सुचारू तरीके से संचालित करने में पूरा सहयोग करेंगे।

मंत्रियों सहित करीब 31 नेताओं ने नायडू की ओर से बुलाई गई बैठक में हिस्सा लिया। इस बीच, सभापति नायडू ने सोमवार को एक रूसी संसदीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और आतंकवाद से मुकाबले एवं आर्थिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के दौरान रूसी संसद की ‘स्टेट ड्यूमा’ के अध्यक्ष व्याचेस्लाव वोलोदिन ने एक ऐसा विधायी तंत्र बनाने की अपील की जिससे भारत एवं रूस के बीच द्विपक्षीय सहयोग की असीम संभावनाओं का पूरा लाभ लिया जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News