MP में चुनाव के नतीजों से पहले लगे 'कमलनाथ की सरकार' के पोस्टर

12/10/2018 4:35:00 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित किए जाने हैं। लेकिन नतीजों से पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आ रहा है।  एग्जिट पोल के नतीजों से खुश कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर बधाई पोस्टर भी लगा दिए हैं। खास बात ये है कि इन पोस्टरों में वरिष्ठ नेता कमलनाथ की अगुवाई को जीत का कारण बताया गया है। कार्यकर्ताओं ने पोस्टर में लिखा है, 'कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार का अभिनंदन''। नतीजों से पहले आए सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई है। कुछ एग्जिट पोल में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर भी दिखाई गई है।

PunjabKesari
 

कांग्रेस नेता लगातार जीत का दम भर रहे हैं। लेकिन नतीजों से पहले ही मुख्यमंत्री पद की जंग भी शुरू हो गई है। चुनाव से पहले ही कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम के कयास लगाए जा रहे थे। कई मौकों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल भी दागा गया कि कांग्रेस की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News