पेट्रोल डीजल के दामों में राहत जारी, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 09:31 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार गिरावट जारी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर में कच्चे तेल की कीमत कम होने की वजह से ये कटौती मुमकिन हो पा रही है। मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे और डीजल 29 पैसे की कमी आई है।
PunjabKesari
दिल्‍ली में गुरूवार को पेट्रोल की कीमत 71.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है तो वहीं और डीजल का भाव 66.39 रुपये पहुंच गया है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का दाम आज 77.29 रुपए और डीजल का दाम 69.48 रुपए दर्ज किया गया है, वहीं कोलकता में आज पेट्रोल की कीमत 73.75 और डीजल की कीमत 68.12 रुपए हुई।
PunjabKesari
देश के चार महानगरों में से नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दामों में भी कटौती हुई। इसके बाद चारों जगहों पर क्रमश: दाम 71.72, 77.29 , 73.75  और 76.73 हुए।

शहर पेट्रोल की कीमत रुपए में डीजल की कीमत रुपए में
नई दिल्ली 71.72 रुपए 66.39 रुपए
मुंबई   77.29 रुपए 69.48 रुपए
कोलकाता 73.75 रुपए 68.12 रुपए 
चेन्नई  76.73 रुपए 66.28रुपए

PunjabKesari
पंजाब में पेट्रोल की कीमतें
पंजाब की बात करें तो जालंधर में पेट्रेल 76.73 रुपए, अमृतसर में 77.34 रुपए, लुधियाना में 77.20  रुपए और पटियाला में 77.13 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। 

शहर पेट्रोल की कीमत रुपए में डीजल की कीमत रुपए में
जालंधर 76.73 रुपए 66.28रुपए
अमृतसर 77.34 रुपए 66.81रुपए
लुधियाना 77.20 रुपए 66.68रुपए
पटियाला 77.13 रुपए 66.62रुपए


आने वाले दिनों में बढ़ सकते है दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 62 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है। इस सप्ताह तेल उत्पादक समूह के ओपेक की बैठक में कच्चे तेल के उत्पादन में कमी की संभावना ने भी कीमत में वृद्धि की है। यदि ओपेक और रूस एक साथ 6 दिसंबर की बैठक में तेल आपूर्ति को कम करने का फैसला करते हैं, तो कच्चे तेल का महंगा होगा। इसलिए, पेट्रोल और डीजल की कीमतें तेजी से बढ़ जाएंगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News