नवंबर में मारूति सुजुकी की बिक्री में मामूली गिरावट

punjabkesari.in Saturday, Dec 01, 2018 - 01:45 PM (IST)

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की बिक्री नवंबर महीने में मामूली कम होकर 1,53,539 इकाइयों पर आ गई कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 1,54,600 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस दौरान उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल नवंबर की 1,45,300 इकाइयों की तुलना में बढ़कर इस साल नवंबर में 1,46,018 इकाइयों पर पहुंच गई।

आल्टो और वैगनआर समेत मिनी कारों की बिक्री इस दौरान 21.6 प्रतिशत गिरकर 29,954 इकाइयों पर आ गयी हालांकि स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत काम्पैक्ट वाहनों की बिक्री 10.8 प्रतिशत बढ़कर 72,533 इकाइयों पर पहुंच गई।

मध्यम श्रेणी की सेडान सियाज की बिक्री इस दौरान 4,009 इकाइयों से गिरकर 3,838 इकाइयों पर आ गयी। विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिंगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 1.9 प्रतिशत बढ़कर 23,512 इकाइयों पर पहुंच गई। इस दौरान कंपनी का निर्यात 19.10 प्रतिशत गिरकर 7,521 वाहनों पर आ गई।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News