घरेलू कंपनियों की विदेशी उधारी अक्तूबर में 66 प्रतिशत घटी

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 11:13 AM (IST)

मुम्बई : घरेलू कंपनियों की विदेशी उधारी में अक्तूबर माह के दौरान भारी कमी आई है। रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कंपनियों का इस साल अक्तूबर में विदेशों से लिया गया वाणिज्यिक कर्ज करीब 66 प्रतिशत घटकर 1.41 अरब डालर रह गया।  कंपनियों ने पिछले साल अक्तूबर में विदेशों में वाणिज्यिक कर्ज के साथ ही विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफ.सी.सी.बी.) के जरिए 4.09 करोड़ रुपए जुटाए थे। इसके अलावा पिछले साल इसी महीने रुपए के मूल्य में जारी बांड के जरिए कंपनियों ने 31.49 करोड़ डालर अतिरिक्त कर्ज जुटाए थे। हालांकि, रुपए में जारी बांड के जरिए जुटाया गया कर्ज इस साल अक्तूबर में यथावत रहा। 

आलोच्य महीने में कुल उधार में भारतीय कंपनियों ने 1.40 अरब डलर स्वत: मार्ग से तथा शेष 85.4 लाख डालर मंजूरी मार्ग से जुटाया है। विदेशों से कर्ज लेने वाली प्रमुख कंपनियों एच.पी. सी.एल.-मित्तल एनर्जी लि. ने खर्च के लिए 35 करोड़ डालर, पूंजीगत सामान के आयात के लिए ओपो मोबाइल्स इंडिया प्राइवेट लि. ने 25 करोड़ डालर, ओस्ट्रो कच्छ विंड ने नई परियोजना के लिए 8.83 करोड़ डालर, आई.सी.आई.सी.आई. होम फाइनांस कंपनी ने आगे कर्ज देने के लिए 7.5 करोड़ डालर जुटाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News