Delhi School of Economics में MBA एडमिशन शुरू,विदेशी छात्रों को देने होंगे 3500 डॉलर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 10:08 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली स्कूल ऑफ Economics MBA admission 2019 की शुरुआत हो चुकी है जिसमें CAT स्कोर के आधार पर चुनाव होगा। दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स ने एक नोटिफिकेशन जारी करके इसकी जानकारी दी है। इसके तहत दो वर्षीय फुल टाइम एमबीए कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अगर आप DSE के 2019-21 सेशन के MBA कोर्स में दाखिला चाहते हैं तो ऑफिशल वेबसाइट commercedu.com पर अप्लाई कर सकते हैं आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 जनवरी 2019 है। 

 

शैक्षिक योग्यता 
आवेदक के पास दिल्ली यूनिवर्सिटी में किसी विषय में 50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन और कैट 2018 एग्जाम का स्कोर आवश्यक है। 

 

चयन प्रक्रिया 
आवेदक चुनाव कैट स्कोर, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर होगा। 

 

कैसे करें आवेदन
इसके लिए आवेदन ऑफिशल वेबसाइट commercedu.com से कर सकते हैं। 

 

कोर्स फीस 
प्रोग्राम फीस - 9 हजार (सालाना) 

 

लाइब्रेरी डिवैलपमेंट आदि फीस- 6696 

विदेशी छात्रों के लिए सालाना फीस 3500 डॉलर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News