DU मामले पर हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, दोबारा चुनाव कराने पर संशय बरकरार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 06:29 PM (IST)

नेशनल डेस्कः फर्जी डिग्री विवाद में घिरे दिल्ली यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष अंकिव बसोया के इस्तीफे के बाद कई छात्र संगठनों ने फिर से चुनाव कराने की मांग की थी, जिस पर याजर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने आज फैसला सुरक्षित रख लिया है।

PunjabKesari

इससे पहले एनएसयूआई ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में ने सिरे से चुनाव कराने या अध्यक्ष पद पर चुनाव में रनर अप रहे एनएसयूआई छात्र शनि चिल्लर को अध्यक्ष बनाने की मांग की थी। छात्र संगठन ने अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा था।

PunjabKesari

जबकि आइसा ने अंकिव बसोया पर जालसाजी का मुकदमा करने और जेल भेजने की मांग की थी। आइसा नेता कंवलप्रीत कौर ने कहा था कि यह मामला सिर्फ चुनाव तक सीमित नहीं है। अंकिव बसोया की डिग्री जाली थी, इस तरह उसके ऊपर जालसाजी का मुकदमा चलाया जाना चाहिए और उसे जेल भेजना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News