दिल्ली सरकार विकसित करेगी सिग्नेचर ब्रिज पर सुरक्षित ‘सेल्फी प्वाइंट’, सिसोदिया ने दिया निर्देश

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 06:21 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सिग्नेचर ब्रिज पर सुरक्षित ‘सेल्फी प्वाइंट’ विकसित करें और वहां रोशनी के लिए विशेष विद्युत उपकरण लगाए जाएं, जिससे इसे ‘वास्तव में प्रतिष्ठित पर्यटन स्थल’ बनाया जा सके। अतिरिक्त मुख्य सचिव (पीडब्ल्यूडी), पर्यटन सचिव और डीटीटीसी के प्रबंध निदेशक को भेजे गए अपने पत्र में सिसोदिया ने कहा कि ब्रिज के नजदीक एक बाल उद्यान और पार्किंग सुविधा भी विकसित की जाए। 

PunjabKesari

केजरीवाल ने किया था पुल का उद्घाटन
सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीसी) और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ब्रिज को परिचालन के लिए खोलने में सफल रहे हैं और इन दोनों एजेंसियों का ब्रिज को एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने के लिए साथ काम करना जरूरी है। उन्होंने कहा, "उपयुक्त सुविधाओं को विकसित करके डीटीटीसी, पीडब्ल्यूडी और पर्यटन विभाग सिग्नेचर ब्रिज को वास्तव में एक आकर्षक पर्यटक स्थल बना सकते हैं।" इस पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गत 4 नवंबर को किया था।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News