गांधी परिवार को दिल्ली HC से राहत, 22 नवंबर तक खाली नहीं करना पड़ेगा नेशनल हेराल्ड हाउस

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 01:57 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र ने आज दिल्ली हाईकोर्ट को मौखिक आश्वासन दिया कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की लीज के मामले में 22 नवंबर तक यथास्थिति बरकरार रखी जाएगी। एजेएल नेशनल हेराल्ड का प्रकाशक है।
PunjabKesari
न्यायमूर्ति सुनील गौड़ ने जब कहा कि वह मामले की सुनवाई किसी और दिन करेंगे और केंद्र को यथास्थिति बरकरार रखनी चाहिए तो भूमि एवं विकास विभाग की ओर से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने उन्हें ऐसा करने का मौखिक आश्वासन दिया।
PunjabKesari
अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 22 नवंबर तय की है। प्रकाशक ने शहरी विकास मंत्रालय के 30 अक्टूबर के आदेश को 12 नवंबर को अदालत में चुनौती दी है। मंत्रालय ने आदेश में एजेएल को मिली 56 साल की लीज खत्म करते हुए आईटीओ स्थित परिसर 15 नवंबर तक खाली करने के लिए कहा था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News