MP के नए चीफ जस्टिस ने शपथ ग्रहण समारोह में बताई अपनी प्राथमिकता

11/14/2018 12:52:59 PM

भोपाल: जस्टिस एस के सेठ, मध्य प्रदेश के नये मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं। भोपाल में राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें शपथ दिलाई। जस्टिस सेठ प्रदेश के 24वें चीफ जस्टिस हैं। शपथ ग्रहण समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा और सहित कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान एमपी के चीफ जस्टिस एस के सेठ ने कहा कि उनकी प्राथमिकता लोगों को जल्द न्याय दिलाने की होगी। वो अदालतों में ई-फाइलिंग सिस्टम पर जोर देंगे, ताकि न्याय प्रक्रिया में पारदर्शिता आए और केस जल्द निपट सकें। इससे लोगों को समय समय पर न्याय मिलेगा और अदालतों में पेंडिंग केस में कमी आएगी।

PunjabKesari

 

मध्यप्रदेश के मुख्य न्यायाधीस जस्टिस सेठ 15 नवंबर को जबलपुर हाईकोर्ट में ओवशन सैरेमनी में शामिल होंगे।  जस्टिस एस के सेठ 10 नवंबर को प्रदेश के जीप जस्टिस बनाए गए थे. इसी दिन विधि मंत्रालय ने उनका नियुक्ति आदेश जारी किया था। उसी दिन विधि मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के पूर्व चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त करने का आदेश भी जारी किया था। जस्टिस सेठ 21 मार्च 2003 को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जज बनाए गए थे। वे हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायाधीश हैं। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने जस्टिस सेठ के नाम की सिफारिश की थी। उन्होनें 24 जुलाई 1981 से वकालत शुरू की थी. बाद में वो मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता भी रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News