कलेक्टर-SP दे रहे हैं BJP का साथ, पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता ने लगाए संगीन आरोप

11/13/2018 5:16:24 PM

भोपाल: कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता केके मिश्रा ने चुनाव आयोग से शिवराज सिंह चौहान के निर्वाचन क्षेत्र बुधनी के जिले सीहोर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को बदलने की मांग की है। मिश्रा ने अपने आवेदन में सीहोर जिले के पूरे प्रशासनिक अमले पर भारतीय जनता पार्टी के एजेंट के तौर पर काम करने का आरोप लगाया है।

PunjabKesari

उन्होंने कलेक्टर तरुण पिथौडे पर आरोप लगाया है कि वे भाजपा के चुनाव संचालक बन गए हैं और रेत माफियाओं को उनका समर्थन मिला हुआ है। आवेदन में कहा गया है कि सीहोर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल जबलपुर में भाजपा से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके रविनंदनसिंह व भाजपा की पूर्व महापौर सुशीला सिंह के दामाद हैं और उनकी ये नियुक्ति भी राजनीतिक है। मिश्रा ने अपने आवेदन में कहा है कि दोनों अधिकारियों को स्थानांतरित कर निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News