दुनिया का सबसे खूबसूरत पिंक डायमंड नीलामी में तोड़ेगा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 04:50 PM (IST)

जेनेवाः  दुर्लभ माने जाने वाले पिंक डायमंड की नीलामी जेनेवा में  होगी। 19 कैरेट के इस डायमंड की कीमत 50 मिलियन डॉलर (लगभग 360 करोड़) रखी गई है। अगर यह डायमंड बिक गया तो ये अपने आप में एक नया रिकॉर्ड स्थापित करेगा। 

यह गुलाबी डायमंड ओपेनहाइमर परिवार से संबंधित है, जो दशकों से डी बीयर हीरा खनन कंपनी चलाते थे। नीलामीकर्ता ने यह बताने से इनकार कर दिया है कि इस डायमंड का मालिक कौन है। क्रिस्टी आभूषण के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख राहुल ने पिंक डायमंड को दुनिया के सबसे खूबसूरत और दुर्लभ हीरों में से एक बताया है। इससे पहले पिछले साल हांगकांग में नवंबर में क्रिस्टी आभूषणों की नीलामी में 15 कैरेट का गुलाबी डायमंड 32.5 मिलियन डॉलर में नीलाम हुआ था।

यह मूल्य प्रति कैरेट 2.176 मिलियन डॉलर के अनुसार है। यह अब तक का विश्व का सबसे महंगा नीलाम हुआ पिंक डायमंड है। ज्वैलर्स ली वियन के सीईओ एडी लेवियन ने कहा कि मंगलवार को होने जा रही नीलामी में यह रिकॉर्ड टूट सकता है। पिंक डायमंड को नीलाम करने का आयोजन जिनेवा झील के किनारे पर अल्ट्रा-शानदार फोर सीज़न डेस बर्ग्यूस होटल में किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News