AIIMS MBBS 2019: इस दिन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होगी शुरू, यहां करें अप्लाई

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 12:42 PM (IST)

नई दिल्ली: जल्द ही MBBS करने के इच्छुक आवेदकों के लिए ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएंगी। AIIMS के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा। इस बार रजिस्ट्रेशन दो स्टेज में पूरा होगा। AIIMS MBBS 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फरवरी 2019 में खत्म होगी और आवेदक 15 मई 2019 से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। 


हर बार आवेदक रजिस्ट्रेशन कराते समय कोई कमी छोड़ देते थे जिसके कारण उनका आवेदन रद्द करना पड़ता था इसलिए इस बार दो चरणों में रजिस्ट्रेशन होगा। पहले बेसिक रजिस्ट्रेशन और दूसरा फाइनल रजिस्ट्रेशन होगा। बेसिक रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आवेदकों के पास रजिस्ट्रेशन में अगर कोई कमी रह गई है तो उसे पूरा करने का समय मिलेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद बाद टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। AIIMS MBBS entrance 25 मई और 26 मई 2019 को आयोजित किया जाएगा। आवेदन आप एम्स की आधिकारिक वेबसाइट https://www.aiimsexams.org/ पर जाकर कर सकते हैं। 


 रजिस्ट्रेशन तारीख- 15 नवंबर 2018 

अंतिम तारीख- 21 नवंबर 2018 (शाम पांच बजे तक) 

शैक्षिक योग्यता- 12वीं में अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में 60 फीसदी अंक (एससी/एसटी के लिए 50% अंक) 

टेस्ट की तारीख- 25 और 26 मई 2019 

पहली शिफ्ट - सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे 

दूसरी शिफ्ट- दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News