सोशल मीडिया पर छाई काशी, PM ने ट्वीट कर शेयर की 'बदलते बनारस' की तस्वीरें

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 10:43 AM (IST)

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। दौरे से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री ने 'बदलते बनारस' की तस्वीरें सोशल पर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है। वहीं पीएम के ट्वीट को सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम मंत्रालयों और केंद्रीय मंत्रियों के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। 

PunjabKesariपीएम के ट्वीट में रिंग रोड की फोटो को शेयर किया गया है। इन फोटो के साथ लिखा गया है कि यह उन परियाजनाओं में एक है, जिसका मैं उद्घाटन करूंगा। यह काशीवासियों की सुविधा और आराम का जरिया होगा। यह यात्रा समय और ईंधन बचाएगी और हां, सारनाथ पहुंचने में भी आसानी होगी। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि अब वाराणसी पहुंचना ज्यादा आसान होगा। जौनपुर, सुलतानपुर और लखनऊ जाना भी आसान होगा। 

PunjabKesariइसके बाद दीनापुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की फोटो को शेयर कर इसे काशी को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने लिखा कि और आसपास के इलाकों में इसका दूरगामी असर दिखेगा। साथ ही गंगा की स्वच्छता को इससे बड़ी ताकत मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static