Mp Election: कांग्रेस ने प्रीति का टिकट काट संजय को बनाया उम्मीदवार, मचा बवाल

11/9/2018 2:06:58 PM

इंदौर: प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। वहीं कांग्रेस पार्टी के द्वारा लगातार प्रत्याशियों के नामों में बदलाव किया जा रहा है। पार्टी ने इंदौर-1 से विधानसभा प्रत्याशी प्रीति अग्निहोत्री का टिकट काट दिया है। इनकी जगह अब संजय शुक्ला को यहां से उम्मीदवार बनाया गया है।

PunjabKesari

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने प्रीति के प्रति बढ़ते विरोध के चलते यह कदम उठाया है। वहीं टिकट कटने से प्रीति ने मीडया के सामने आकर अपना दर्द जाहिर किया। प्रीति ने कहा कि पहले तो पार्टी ने मुझे टिकट दिया और फिर अचानक काटकर संजय शुक्ला को दे दिया। मुझ पर टिकट खरीदने के आरोप लग रहे है, इसलिए मैं पार्षद पद से इस्तीफा दे रही हूं, अगर पार्टी मुझे अपना टिकट वापस नही लौटाएगी तो मैं निर्दलीय चुनाव लडूंगी।

PunjabKesari

बता दें कि कांग्रेस ने पहले इंदौर-1 से प्रीति अग्निहोत्री को उम्मीदवार बनाया था। जिसके बाद यहां से दावेदारी कर रहे संजय शुक्ला और कमलेश खंडेलवाल ने बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। जिसे देखते हुए कांग्रेस ने गुरुवार की रात प्रीति का टिकट काट कर संजय शुक्ला को यहां से उम्मीदवार बना दिया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News