केबीसी के नाम पर ठग ने किसान को लगाया 14 हजार का चूना

11/6/2018 1:15:02 PM

ग्वालियर: चोरी, डकैती और लूटमार के किस्से तो कई बार दिखने को मिलते हैं लेकिन लॉटरी के नाम पर अजीब तरीकें से ठगी के किस्से भी अब सामने आने लगे है। केबीसी के नाम पर मुरार स्थित मोहनपुर गांव के किसान से ठगी हो गई। ठग ने उसे 7 लाख रुपए की लॉटरी लगने का लालच दिया फिर जीएसटी के नाम पर 14 हजार रुपए जमा करा लिए। ठग ने जब दोबारा 10 हजार की मांग की तो किसान को संदेह हुआ। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा।

जानकारी के अनुसार मोहनपुर निवासी किसान सूरज यादव के पास 26 अक्टूबर को एक फोन आया। कॉलर ने कहा कि वह केबीसी से बोल रहा है और आपकी 7 लाख की आनलाइन लॉटरी में आपका चयन हुआ है। यह सुनकर सूरज ठग की बातों में आ गया। इसके बाद ठग ने सूरज से वाट्सएप पर अकाउंट नंबर, फोटो और अन्य जानकारी मांगी। फिर वाट्सएप पर वीडियो कॉल से ही फोन कर 27 अक्टूबर को कहा कि 7 लाख रुपए पर 14 हजार रुपए जीएसटी लगेगा और यह रकम पहले जमा करानी होगी। किसान ने खाते में रुपए जमा करा दिए। उसके बाद ठग ने कहा कि दो दिन के अंदर आपके खाते में रुपए आ जाएंगे। 29 अक्टूबर को जब सूरज ने खाता चैक किया तो रुपए नहीं आए थे। सूरज ने उस नंबर पर कॉल किया लेकिन फोन किसी ने न उठाया। उसी शाम को कॉल आई और 10 हजार रुपए की मांग हुई। इस पर सूरज को ठग की बातों पर शक हो गया। उन्होंने अपने रूपए वापस मांगे तो फोन करने वाले ने कॉल रिसीव करना बंद कर दिया। गुरुवार को सूरज ने मुरार थाने में लिखती शिकायत करवा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News