चेकिंग के दौरान एक कार से मिला 60 लाख का सोना, जांच जारी

11/4/2018 10:55:03 AM

ग्वालियर: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले भर में चल रही चेकिंग के दौरान शुक्रवार रात को आगरा की एक कार से पुलिस को 3 किलो सोना मिला है। जिसकी बाजारू कीमत तकरीबन 60 लाख रुपए बताई गई है। यह सोना जेवरात की शक्ल में है जिसे आगरा का व्यापारी झांसी से आगरा ले जा रहा था। वह अपनी काले रंग की वॉक्सवैगन कार में सिरोल क्षेत्र के चेकिंग प्वाइंट पर पहुंचा, तभी दूसरे प्रदेश की गाड़ी को देखते हुए पुलिस ने उसे रोका। मामले कोदिखवाया गया तो संदिग्ध लगा और जब इस कार की पड़ताल की गई। तो काले रंग के बैग में स्वर्ण आभूषण रखे पाए गए।


PunjabKesari

उक्त आभूषण पॉलीथिन के बैग में पैक थे और सब पर अलग-अलग टैग लगे हुए थे। सोने का वजन 3 किलोग्राम से ज्यादा था। इस सोने के बारे में कमलेश मिश्रा उर्फ विष्णु निवासी रामबाग आगरा कोई जवाब नहीं दे सका और ना ही उसने कोई कागजात चेकिंग टीम के सामने पेश की है। इस कारण एफएसटी टीम ने उक्त जेवरातों को विधिवत जप्त कर लिया है। एफएसडी टीम की प्रभारी सेक्टर मजिस्ट्रेट भानु सिंह एवं पुलिस उप निरीक्षक संतोष चौहान मौजूद थे ।सोने में पेंडल टॉप्स लेडीज अंगूठी जेंट्स अंगूठी आदि शामिल है अब पुलिस स्माल से जुड़े दस्तावेजों को व्यापारी से तलब किया है। ताकि पता चल सके कि उक्त माल टेस्ट चोरी का अथवा तस्करी का तो नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News