महाकाल मंदिर एक बार फिर नेशनल अवार्ड के लिए चयनित, हैदराबाद में मिलेगा अवॉर्ड

10/25/2018 5:08:13 PM

उज्जैन: विश्वप्रसिद्ध महाकाल मंदिर एक बार फिर से नेशनल अवार्ड के लिए चयनित हुआ है। इस मंदिर को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल ने 2018 का ग्रीन रेवेरेंट अवार्ड के लिए चुना है। एक नवंबर को हैदराबाद में यह अवार्ड दिया जाएगा। 

PunjabKesari

यह काउंसिल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ग्रीन बिल्डिंग का सर्वे करती है, और इन्हें अवार्ड देती है। काउंसिल ने ग्रीन प्लेस ऑफ वरशिप (सुरक्षित पर्यावरण वाले पूजा स्थल) अभियान में 2016 से मंदिरों का भी सर्वे शुरू किया है। साल 2017 में वेंकटेश्वर स्वामी व पद्मावती अम्मवारू तिरुपति तथा नेमिनाथ जैन मंदिर अहमदाबाद को अवार्ड दिया गया था।

PunjabKesari

महाकाल मंदिर के लिए किए गए सर्वे में संस्था ने पाया की मंदिर परिसर का 15 फीसदी हिस्सा लैंडस्केप, परिसर में वाटर बाड़ी कोटितीर्थ कुंड, वृक्ष सुरक्षित, दिव्यांगो के लिए रैंप, व्हीलचेयर, 110 किलोवाट बिजली का सौर उर्जा से उत्पादन, सोलर गीजर, 5 स्टार रेटेड पंखे, एसी, परिसर में एलइडी लाइट्स का उपयोग, आरओ वाटर की सप्लाय, प्राकृतिक रौशनी व हवा का इंतजाम, फूल और कचरे से खाद बनाने का इंतजाम पाया गया। जिसके तहत मंदिर को यह अवॉर्ड मिल पाया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News