अल्पसंख्यक आवासीय स्कूलों से मुस्लिम समाज में बढ़ेगी शिक्षा

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 02:16 PM (IST)

पटनाः बिहार के सभी जिलों में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय की स्थापना की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है। बिहार सरकार का यह कदम राज्य में मुस्लिम समाज में शिक्षा के प्रचार-प्रसार की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।  इसके साथ ही सभी 38 जिलों में वक्फ बिल्डिंग का निर्माण, मदरसों की स्थापना के लिए पहले से ज्यादा फंड, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के सेंटर बनने से मुस्लिम समाज विकास की मुख्यधारा में शामिल हो सकेगा। यह बातें एक प्रैस कॉन्फ्रेंस में विधान पार्षद खालिद अनवर ने कही। 

PunjabKesari

प्रैस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणाओं का स्वागत करते हुए कहा कि आजादी के बाद के 73 वर्षों में किसी सरकार ने मुसलमानों के विकास के लिए इतनी संजीदगी नहीं दिखाई है जितनी की बिहार सरकार ने। प्रैस कॉन्फ्रेंस में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अब्दुल बाकी, हैदर इकबाल मेजर, राज्य कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र पटेल समेत कई अन्य मौजूद थे। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News