क्रीमिया में हुए विस्फोट में 13 की मौत, दर्जनों घायल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 08:34 PM (IST)

मॉस्को: रूस के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को क्रीमिया के वोकेनशल कॉलेज में हुए एक विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 50 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों का मानना है कि यह आतंकवादी हमला हो सकता है। वहीं रूस की मीडिया की खबर के मुताबिक कुछ पीड़ितों की मौत एक बंदूकधारी या कई बंदूकधारियों के हमले में हुई। रूसी अधिकारियों ने हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं की है। रूस की राष्ट्रीय आतंकवादरोधी समिति ने बताया कि पूर्वी क्रीमिया के क्रेच शहर के कॉलेज में एक अज्ञात विस्फोटक उपकरण में धमाका हुआ।

PunjabKesariआपातकालीन अधिकारियों के मुताबिक शुरुआत में बताया गया था कि विस्फोट गैस की वजह से हुआ है। रूस के नेशनल गार्ड के उप प्रमुख सर्गेई मेलीकोव के मुताबिक यह विस्फोट घर में निर्मित था। रूस की जांच समिति ने कहा कि कैंटीन में जिस उपकरण में विस्फोट हुआ, उसमे छर्रे भरे हुए थे। समिति की प्रवक्ता स्वेतलाना पेत्रेनको ने बताया कि 13 लोगों की मौत हो गई और 50 घायल हुए हैं। ज्यादातर पीड़ित छात्र हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने संवाददाताओं को बताया कि अधिकारी इसकी जांच एक संभावित आतंकवादी हमले के रूप में कर रहे हैं। रूस ने 2014 में यूक्रेन से क्रीमिया को अलग करके खुद में मिला लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News