Netflix समेत कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लग सकता है बैन, दिल्ली HC पहुंचा मामला

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 12:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अब देश में जल्द ही Netflix समेत कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बैन लग सकता है। दरअसल, कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिस पर कोर्ट जल्द ही सुनवाई कर सकती है। माना जा रहा है कि हाईकोर्ट इन कंपनियों पर शिकंजा कस सकती है। 
PunjabKesari
दरअसल, इंटरनेट का ऑनलाइन प्लेटफार्म रोजमर्रा के कामों से लेकर कारोबारी जरूरतों को पूरा करने का जरिया बन चुका है, लेकिन सोशल मीडिया पर हैकर्स का बढ़ता शिकंजा एक बड़ी चुनौती की तरह है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों में आधे से ज्यादा लोग हैरेसमेंट के शिकार हैं। यही नहीं, हैकर्स ने कई बड़ी कंपनियों के अहम डाटा चुरा लिए हैं। 

PunjabKesari
सेकराइट साइबर इंटेलिजेंस के अनुसार, भारतीय कंपनियों का डाटा खतरे में है। इनमें सरकारी और निजी कंपनियां शामिल हैं। हैकर्स के पास 6,000 ई-मेल आईडी की जानकारी है। ऑनलाइन शोषण की वजह से लोगों में डिप्रेशन, गुस्सा और डर जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News