सुनील कांकरीया हत्याकांड: पुलिस के हाथ अभी भी खाली, मृतक की पत्नि ने दी आत्मदाह की चेतावनी

9/26/2018 11:32:25 AM

बालाघाट: शहर के रिहायशी इलाके में एक साल पहले हुई सर्राफा व्यापारी सुनील कांकरीया हाईप्रोफाईल हत्याकांड मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। इस संदर्भ में मृतक की पत्नी ने एसपी को ज्ञापन देकर 15 दिनों में हत्यारों की गिरफ्तारी करने की बात कही है और ऐसा न होने पर अनशन करने और आत्मदाह की चेतावनी दी है।

हालांकि इस मामले में संगठन और नपाध्यक्ष ने सीबीआई जाांच की मांग की थी और फिर सीएम शिवराज ने भी इसके लिए सीबीआई को पत्र लिखने का आश्वासन दिया था। लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। जिसके चलते मंगलवार को सुनील की पत्नी ने बालाघाट एसपी को ज्ञापन देकर स्पष्ट कर दिया है कि अगर 15 दिनों के भीतर हत्यारे नहीं पकड़े गए तो एसपी कार्यालय के सामने अनशन पर बैठने के बाद आत्मदाह कर लेगी।

PunjabKesari

इस रहस्यमही और हाईप्रोफाईल हत्याकांड मामले में जिला पुलिस अभी तक बेबस दिखाई  है। सीएम के सीबीआई जांच के बयान के बाद पुलिस भी एक बार फिर इस मामले की पड़ताल में गहराई जुट गई है। एसपी जयदेवन का कहना है कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News