सीएम के गढ़ में सीएम का ही विरोध, SC/ST को बताया काला कानून

9/21/2018 4:33:56 PM

सीहोर : मध्य प्रदेश में एससी/एसटी एक्ट को लेकर सीएम शिवराज की विधानसभा बुधनी में ही उनका विरोध हो रहा है। लोग हाथ में बैनर लेकर सड़कों पर उतरे हैं और सीएम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं, लोगों ने विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने की भी चेतावनी दी है।

शुक्रवार को सीएम शिवराज की विधानसभा बुधनी के गांव तिलाडिया में लोगों ने सड़कों पर उतरकर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने एससी/एसटी को काला कानून बताया और इसको बंद करने के लिए सरकार से आग्रह किया।

PunjabKesari

यहीं नहीं प्रदर्शनकारियों ने सरकार को आगामी विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने की भी चेतावनी दी। उन्होंने हाथ में लिए बैनर्स पर लिखा था 'यह गांव सामान्य वर्ग का है, कृपया राजनीतिक पार्टियां वोट मांग कर शर्मिंदा न करें और वोट फॉर नोटा'। यही नहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर इस एक्ट को खत्म नहीं किया जाता तो वे सीएम शिवराज की यात्रा का भी विरोध करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News